पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर









लोकेशन मोरडोंगरी/उमरेठ
परासिया अनुविभाग पुलिस के अंतर्गत आने वाला थाना उमरेठ के मोरडोंगरी बाजार चौंक में बीती रात चोरों ने टीन सीट को काटकर लगभग 13
एमड्राईट मोबाईल सेट ले उड़े, आपको बता दें उमरेठ थाना प्रभारी श्री खेलचंद पटले लगातार मोबाईल वाहन से करते हैं पेट्रोलिंग उसके बाद भी चोरों के होंसले है बुलंद। मिली जानकारी के अनुसार मोरडोंगरी जय भोले मोबाईल शांप के दुकान संचालक श्री अमित बाजपेई ने प्रातः लगभग 9.30 के दरम्यान दुकान खोला जिसमें दुकान में उथलपुथल समाग्री देखकर चौंका एवं एकाएक उसे छत पर से उजाला दिखाई दिया जिसमें उसने देखा कि टीन की छत को काटकर बारदात को अंजाम दिया गया है,दुकान संचालक श्री बाजपेयी ने त्वरित उमरेठ पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही उमरेठ पुलिस मौंके पर पहुंची एवं मामले को जांच में लिया उमरेठ थाना से आये विवेचक सहायक उपनिरीक्षक श्री सेन ने बताया कि जय भोले मोबाईल शांप मोरडोंगरी बाजार चौंक में बदमाशों ने बारदात को अंजाम दिया है। जिसमें क्रमशः सामग्री बीवो स्मार्ट फोन 2नग, रेडमी स्मार्ट फोन 2 नग,बैंको 2नग, टेक्नो 2 नग,रियलमी 2 नग, पोको 2 नग, ब्लूटूथ बाक्स 1 नग, नेक बैंक ब्लूटूथ 4 नग, स्मार्ट फोन चार्जर 10 नग, अनुमानित "1,00,000 लाख रुपये" की सामग्री एवं "2000/-" नगद
ले उड़े बदमाश।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*