पं संदीप शर्मा रिपोर्टर




खरीदी केन्द्र प्रभारी, समिति प्रबंधक सहित प्रबंधक नान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
किसानों से की चर्चा, उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था पूर्ण रखने के दिए निर्देश
कटनी (26 अप्रैल) – रबी विपणन वर्ष 2023 -24 में पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर जिले के 85 उपार्जन केन्द्रों मे उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें बुधवार को लखापतेरी स्थित जालपा वेयर हाउस एवं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। यहां की व्यवस्थओं से नाराज कलेक्टर ने दो खरीदी केन्द्र प्रभारी, समिति प्रबंधक सहित प्रबंधक नान को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। जालपा वेयर हाउस एवं उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तौलकांटे का निरीक्षण किया तथा मोस्चर की जांच कराई जाकर वजन के संबंध में जानकारी ली। समिति प्रबंधक द्वारा ज्यादा तौल किए जाने पर नोटिस जारी करने तथा घटिया क्वालिटी की मोस्चर मशीन कराने पर प्रबंधक नान को एवं गीले गेहू तौले जाने पर तेवरी के खरीदी केन्द्र प्रभारी सुनील पाठक सहित रैपुरा खरीदी केन्द्र प्रभारी सत्येन्द्र मिश्रा को नोटिस देने हेतु निर्देशित किया गया। केन्द्र में रखी उपज की जांच की जाकर गीली उपज पाये जाने पर प्रबंधक को उपज को सुखाकर ही तुलाई कराने तथा पानी से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था कराने के निर्देश प्रदान किये गए। केन्द्र में उपस्थित किसानों से चर्चा की जाकर कुल रकवे में उपजी फसल एवं केन्द्र में लाई फसल की मात्रा के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर प्रबंधक को किसानों के लिए छाया-पानी आदि की व्यवस्था कराने सहित किसानों को उपार्जन के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिए।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग