मुकेश अम्बे रिपोर्टर



कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने बुधवार को बड़वानी जिले के विकासखण्ड सेंधवा का दौरा किया। इस दौरान उन्होने सर्वप्रथम ग्राम कलालदा पहुंचकर वहां पर 9.5 लाख की लागत से बन रहे आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देशित किया कि वे कार्य शीघ्र गति से पूर्ण करे, साथ ही कार्य गुणवत्तायुक्त पूर्ण होना चाहिए। जिससे कि आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चे इसका बेहतर ढंग से उपयोग कर शिक्षा प्राप्त कर सके।
तहसील कार्यालय सेंधवा का किया निरीक्षण
दौरे के दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय सेंधवा का निरीक्षण कर एसडीएम श्री अभिषेक सराफ एवं तहसीलदार श्री राहुल सोलंकी से तहसील के क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही तहसील कार्यालय के राजस्व रिकार्ड का निरीक्षण कर, दायरा पंजी एवं आनलाईन आवेदनों की स्थिति को भी देखा। तहसीलदार से नामांतरण एवं बंटवारों के प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। वही एसडीएम से तहसील के नक्शें को देखकर क्षेत्र की स्थिति के संबंध में भी चर्चा की।
रानी सती फूड प्रायवेट एवं सत्यम् स्पीनर्स की कार्यप्रणाली को देखा
दौरे के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सेंधवा के इण्डस्ट्रीयल एरिया में स्थापित रानी सती फूड प्रायवेट एवं सत्यम् स्पीनर्स प्रायवेट लिमिटेड पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली एवं बनने वाले उत्पादों को देखा। इस दौरान उन्होने दोनों ही संस्थाओं के मालिकों से कार्य कर रहे मजदूरों को दिये जाने वाले पारिश्रमिक, सुविधाओं एवं उनके स्वास्थ्य के संबंध मंे भी चर्चा की।
इस दौरान एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, तहसीलदार श्री राहुल सोलंकी उपस्थित थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल