बाल किशोर मिश्रा रिपोर्टर





अटेर मोड़ पर आज एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान व अटेर एसडीओपी पूनम थापा के निर्देशानुसार अटेर थाना प्रभारी देवेंद्र राठौर व समस्त पुलिस बल के द्वारा अटेर रैपुरा मोड़ पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमे अवैध ढंग से वाहन चालकों से चालान वसूल किया गया बिना हेलमेट बिना कागजों की उपलब्धता के वाहनों का उपयोग पूर्णत: गैरकानूनी है इसका सीधा उदाहरण आज अटेर थाना प्रभारी देवेंद्र राठौर ने प्रस्तुत किया है यह वाकई में सराहनीय कार्य है जिससे गैरकानूनी गतिविधियों पर भी रोक लगेगी और जो दुपहिया वाहन चालक हैं उनको भी ये सीख मिलेगी की हेलमेट लगाना और गाड़ी के पूरे कागजात होना अनिवार्य है इसमें किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं की जायेगी
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल