लोकेशन = सागर
दिनांक 02 =05=23
जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी



स्लंग= सागर जिला की श्री बालाजी प्रभात सेवा समिति
की टीम ने कपड़े के थैले वितरण किये और थैले बांटते हुए लोगो से कहा की प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग कम से कम करें
टीम ने बताया कि प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग करने से हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता है और गाय भैंस और भी अन्य पशुओं को प्लास्टिक की पन्नी खाने से उनको भारी नुकसान पहुंचता है और हमारी खेती की उर्वरक्ता को भी नुकसान पहुंचता है रामेश्वर कोरी, और राजेश फुसकेले, एवं अजय सोनकर, ने लोगों को बताया कि आप प्लास्टिक की पन्नी में कोई भी अनुपयोगी खाद्य सामग्री रखकर ना फेंके इससे पशुओं के लिए नुकसान पहुंचता है और हमारे पर्यावरण की अन्य जगहो पर नुकसान पहुंचता है टीम में मौजूद रहे समाजसेवी रामेश्वर कोरी, राजेश फुसकेले, अजय सोनकर, कालूराम मासाब, आकाश मासाब, चंदन रैकवार, चंदू कोरी, शिवराम पटेल, शैलेंद्र पटेल, सुनील केसरवानी,सुधीर जैन, नवीन ठाकुर,मौजूद रहे
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर