23 जून डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से 6 जुलाई तक भाजपा करेगी विभिन्न कार्यक्रम
गुना। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर पार्टी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से लेकर उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने मीडिया के माध्यम से बताया कि आगामी कार्यक्रम एवं उनकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार ने जिले के सभी मंडल अध्यक्ष के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संबोधित किया। श्री सिकरवार ने कहा कि हमें आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से निचले स्तर तक जाकर, योजना और आवश्यक रचना बनाकर, कांग्रेस एवं विरोधियों के फैलाए भ्रम और नकारात्मकता को दूर करते हुए देश और समाज को भविष्य के खतरों के प्रति जागरूक करना है, हमे हर परिस्थितियों में विरोधियों से लड़ने तैयार रहना है।
श्री सिकरवार ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि
18 जूनः वर्चुअल सत्र ‘प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र’,
21 जूनः विश्व योग दिवस
कोरोना महामारी से मुकाबले में योग की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि विश्व योग दिवस पर आगामी 21 जून को प्रत्येक मंडल में दो स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 23 जून को पार्टी के झंडे-बैनर लगाकर प्रत्येक बूथ पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। पौधरोपण के कार्यक्रम शुरू होंगे, जो 06 जुलाई तक चलेंगे। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर 11 पौधे लगाए जाएंगे। 23 जून से ही ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ की थीम पर स्वच्छता अभियान शुरू किए जाएंगे।
25 जूनः आपातकाल की बरसी
आपातकाल की बरसी पर 25 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रबुद्जनों, विशिष्टजनों की बैठकें, सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा उनके संस्मरणों को फेसबुक पर लाइव किया जाएगा।
27 जूनः प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी है। इस कार्यक्रम में दी जाने वाली जानकारी का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी बूथों तक स्थायी रचना बनाएं।
श्री सिकरवार ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कार्यकर्ता 45+एवं 18+आयु वर्ग के लोगों को वेक्सीन के दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। सेवा ही संगठन अभियान के पहले से चल रहे कामों को और व्यवस्थित करते हुए बूथ स्तर तक इकाई बनाई जाएगी। भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिले की इस वर्चुअल बैठक में 17 मंडलों के मंडल अध्यक्ष अपेक्षित रहकर बैठक में सम्मिलित हुए।
गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल