मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सौपा ज्ञापन…
जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन

जोबट जनपद के ग्राम पंचायत घोंघस्था मे शासकीय सामुदायिक भवन को तोहने वालों के विरुद्ध कार्यवाही शिथिल । असंख्य आवेदन पर भी कोई कार्यवाही नहीं… आवेदन के बताया कि
जोबट प्रवास पर आपका हार्दिक स्वागत है। उपरोक्त विषयान्तर्गत आपसे श्री से निवेदन है कि जोबट जनपद के ग्राम पंचायत घोंघस्था में शासन द्वारा लोकहित में वर्ष 2007 में सर्वे नम्बर 71 में निर्मित सामुदायिक भवन को कतिपयल लोगो द्वारा स्वार्थ के लिए तोड़ दिया गया है । इस बात का संज्ञान यहां के नागरिकों को हुआ तो जनता द्वारा प्रशासनिक स्तर पर इसकी जांच करने व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही बाबद जानकारी में लाया गया है लेकिन स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला स्तर तक के सभी अधिकारी इस गम्भीर विषय पर मौन धारण किये हुए हैं तथा उनकी खामोशी भी उन्हें इस षडयन्त्र के संदेह की परिधि में शामिल कर रही है।
एक शासकीय भवन को तोड़ने के पीछे स्वार्थी तत्वों को क्या लाभ है? ग्राम पंचायत मे आमजन लोगों को सुविधा के लिए शासन स्तर पर निर्मित भवनको नि उददेश्य के लिए तोडा गया इसका जवाब ग्राम पंचायत के पास भी नहीं है जबकि नामजद व चिन्हित शियत होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही अतः श्रीमान से निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से इस गम्भीर घटना की जांच के आदेश प्रदान कर दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाना जनहित मे होगा ।
अनिता गाडरिया प्रदेश सचिव,महिला कांग्रेस, जोबट
मो. 9630811292
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल