रमाकांत दुबे रिपोर्टर






जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्धाघाट में गुरुवार की दरमियानी रात तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर धारदार चाकू से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर कर के तीनों आरोपियों को धर दबोचा। और पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खमरिया के वर्धाघाट में रहने वाला मृतक गोपाल साहू जो की एक आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। गोपाल साहू के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, मारपीट, अवैध वसूली, जुआ सट्टा सहित कई मामले दर्ज है। बताया जाता है कि ऐसा कोई अपराध नहीं बचा था जिसे कि गोपाल साहू ने किया ना हो। खमरिया पुलिस ने गोपाल साहू की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें कि दो सगे भाई और एक उनका साथी है। घटना को लेकर सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात मृतक गोपाल साहू शराब पीने के लिए वर्थाघाट पहुंचा जहां पर रास्ते में आरोपी तपन, विपिन और प्रताप से उसकी मुलाकात हो गई। गोपाल ने तीनों को देखते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिस पर विपिन ने जब मना किया तो गोपाल उसके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा, इसी दौरान तीनों ने गोपाल साहू की पिटाई करते हुए उसे गिरा दिया और फिर सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद विपिन कतला बेन, तपन बेन, प्रताप वाल्मिक तिवारी, वर्धा घाट, तीनों ही गांव से बाहर भाग गए जिन्हें की पुलिस ने चंद घंटों में ही हिरासत में ले लिया।
दो दिन पहले आरोपी के पिता को मृतक ने दी थी धमकी
बताया जा रहा है कि गोपाल साहू ने 2 दिन पहले भी विपिन और तपन के घर जाकर उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। गोपाल साहू ने धमकी देते हुए कहा था कि तुम मेरे खिलाफ पुलिस को जानकारी देते हो इसलिए अब मैं तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा, यह बात जब तपन और विपिन को पता चली तो उन्होंने पिता से बदसलूकी करने का बदला लेने की ठान ली थी, हालांकि पिता के समझाने के बाद दोनों ही भाई मान गए थे कि हुआ है, वह गोपाल साहू से बात नहीं करेंगे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र