पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*हटाई गई रसोईया, स्व सहायता समूह को दी गई चेतावनी*
कटनी। आंगनबाड़ी केंद्र सिलौंडी 04 में बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन वितरित किए जाने की घटना पर संज्ञान लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा व्यापक कार्यवाही कराई गई है। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केंद्र सिलौंडी 4 में बच्चों को कच्ची पुड़ी प्रदान किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्टर श्री प्रसाद को प्राप्त हुई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को जांच के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेक्टर पर्यवेक्षक से जांच कराई गई।
*शो कॉज नोटिस जारी कर तलब किया गया जवाब*
जांच में पाया गया की उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में अरिहंत स्व सहायता समूह द्वारा भोजन और नाश्ता प्रदाय किया जाता है। जिसकी अध्यक्ष सुनीता जैन एवं रसोइया गंगा बाई को पर्यवेक्षक द्वारा नोटिस जारी किया गया। गत 2 जून को स्व सहायता समूह की अध्यक्ष और रसोइया को कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को भी बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन प्रदाय किए जाने की जानकारी न देने पर नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब देने स्व सहायता समूह अध्यक्ष उपस्थित रही लेकिन रसोइया अनुपस्थित रही। स्व सहायता समूह द्वारा बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए रसोइया गंगा बाई को पृथक कर सिया बाई को नया रसोइया के रूप में रखा गया है। साथ ही स्व सहायता समूह को इस प्रकार की गलती की पुनरावृति होने पर अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी गई है।
More Stories
विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान