पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*समाचार पर संज्ञान लेकर कलेक्टर ने कराई कार्यवाही*
कटनी। ग्रामीणों को राशन न मिलने संबंधित शिकायत को कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्यवाही कराई गई है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा संबंधित दुकान की प्रतिभूति की राशि राजसात कर दी गई है।
*प्रकाशित समाचार पर लिया संज्ञान*
शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरिया सहलावन में फिंगर प्रिंट के बावजूद ग्रामीणों को राशन न मिलने से संबंधित प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा को जांच के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में एसडीएम ढीमरखेड़ा ने उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान की विक्रेता शिवानी शुक्ला पति रामानंद पांडे निवासी उमरिया पान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विक्रेता द्वारा नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया गया। जिसे असंतोषजनक पाते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा द्वारा मध्यप्रदेश वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के भाग 16 की कंडिका 1 के तहत उक्त दुकान की प्रतिभूति राशि 5000 रुपए राजसात कर दी गई।
*वितरित किया गया खाद्यान्न*
दुकान की विक्रेता शिवानी शुक्ला द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरिया सहलावन के कनिष्ठ विक्रेता पद से इस्तीफा दिए जाने के उपरांत संपूर्ण प्रभार रविंद्र बर्मन विक्रेता महनेर को सौंपा जा चुका है। अनावेदक द्वारा शेष खाद्यान्न का क्रय कर के पूर्ति कर दी गई है।
More Stories
विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान