रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो


*श्योपुर* =- आज भारतीय किसान संघ द्वारा विद्युत कार्यालय सोई पर एक दिवसीय धरना देकर महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया जिनमें प्रमुख रूप से ऐसे सभी सब स्टेशन जो लोड के कारण पर्याप्त रूप से पूरे वोल्टेज नहीं दे पा रहे हैं साथ ही पूरे 10 घंटे विद्युत सप्लाई देने में असमर्थ हैं ऐसे सब स्टेशनों पर पीटीआर क्षमता बढ़ाई जाए जिससे किसान को पूरे समय बिना कटौती के विद्युत उपलब्ध हो सके इसके साथ ही झुके हुए तारों को खींचकर टाइट कराया जावे व कहीं भी टूटे हुए खंबे हैं तो उन्हें बदला जावे इसके अतिरिक्त ऐसे उपभोक्ता जिनके विद्युत ट्रांसफार्मर उठा लिए उनको दिए गए बिलों को तत्काल माफ कराया जाए एवं ऐसे विद्युत पंप जिनमे एक ही एचपी की मोटर डली है किंतु बिलों में विद्युत पंप एचपी में सतत वृद्धि की जा रही है ऐसे कनेक्शनों की जांच कराकर सही करवाया जाए इस अवसर पर भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी हरिशंकर पालीवाल मुकुट यादव हम पुरुषोत्तम रायपुरा शीशपाल मीणा अरनोद महावीर मीणा दिल्ली पुर राम लखन मीणा सवाई कला हरि सिंह मीणा राम कुमार मीणा लेखराज मीणा बनवारी जाट सुरेश जाट श्याम सिंह रामराज एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल