भाजपा नगर मंडल ने मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि …,,
हमारे हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया
वृक्षारोपण …,,
जुन्नारदेव – महान शिक्षाविद , चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की पुण्यतिथि से उनकी जन्म जयंती 6 जुलाई तक “स्मृति दिवस” के रूप में मनाई जायेगी इस उपलक्ष में भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वधान में बूथ स्तर व चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा ,,
इसी तारतम्य में बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की पुण्यतिथि पर स्थानीय श्यामा प्रसाद जी चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन किया गया , इस कार्यक्रम पश्चात सभी कार्यकर्ताओं द्वारा ” हमारे हनुमान मंदिर प्रांगण ” में वृक्षारोपण किया । मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने भारत का पुनः विभाजन होने से बचाया। उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युग-युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के पक्षधर थे। वें मानते थे कि विकास में जनभागीदारी के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने सत्ता की लालसा नहीं बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर जनसंघ की स्थापना की। आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके समर्पण भाव को नमन करता है । इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे , महामंत्री रंजीता डेहरिया , शोभा विश्वकर्मा , वरिष्ठ विष्णु प्रसाद शर्मा , सी.पी शर्मा , अरविंद परिहार , रमेश सालोडे , राजेश श्रीवास्तव , पार्षद शरद कुरोलिया , सोनिया कुमरे , रुपेश विश्वकर्मा , जित्तू माहोरे , संजय जैन , अनिरुद्ध बूटा चटर्जी , नीतेश राजपूत , दीपेश जैन , राजू कैथवास , विशेष चौरसिया , पंकज श्रीवास्तव , अक्कू यादव , मनोहर चौकसे , अंकुर रघुवंशी , राहुल अमूले , महेन्द्र सूर्यवंशी , सुनील रघुवंशी , विनम्र राजपूत , हरिलाला सूर्यवंशी , युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित मिश्रा , महामंत्री गुड्डू रजक , जितेंद्र सूर्यवंशी , किशलय चौरसिया , रोहित मालवीय , अभिषेक चौरसिया उपस्थित थे।
जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..