पं संदीप शर्मा रिपोर्टर




*कटनी को जानें प्रतियोगिता: जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाली हस्तियों को जान रहा देश*
कटनी। कटनी जिले के इतिहास और वर्तमान से जुड़े विशिष्ट व्यक्तित्व को कटनी को जानें ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के तहत लगातार तीसरे दिन विषय बनाया गया है। 16 जून की प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी कटनी के दिग्गज राजनीतिज्ञों, दानवीरों और खेल के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तित्व से रूबरू हो रहे हैं। जिनमें गोविंद प्रसाद शर्मा, डॉ एनवी रमन, भैरोनाथ चतुर्वेदी, कमला जान किन्नर, गोपाल दास चौदह, त्रिलोकचंद पीरमल सरावगी, हीरासिंह बघेल, श्री निवास सराफ, हरदत राय बजाज, डॉ हनुमान सिंह चौहान, अवधेश प्रसाद शुक्ला, ए ओ फॉरेस्टर, मन्ना लाल मसुरहा, बल्लभ दस अग्रवाल, रामदास अग्रवाल लल्लू भैया, लाखन सिंह सोलंकी, कुमारी सुदामा चक्रवर्ती, एहतराम हासमी, वंश गोपाल अग्निहोत्री, संगमलाल जायसवाल और यशवंत लांबा के व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचित हो रहे हैं।
*15 जून को ये रहे विजेता*
15 जून को आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों ने कटनी के व्यक्तित्व भाग 3 के तहत राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षकों, साहित्यकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि दान देने वाली हस्तियों सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियों के बारे में जाना। इन व्यक्तित्व से जुड़े 10 सरल प्रश्नों का उत्तर देकर और रेंडमाइजेशन प्रक्रिया अपनाकर प्रतिभागियों में से 4 विजेता चुने गए। जिनमें लिटिल स्टार फाउंडेशन बालिका गृह की रुचि ने प्रथम, विवेकानंद वार्ड लखेरा की एलिन रोज बेनी ने द्वितीय, संतनगर के सचिन पांडे ने तृतीय और बाकल के देवेंद्र राजपूत ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश