केंद्रीय सचिवालय सेवा में अनुभाग अधिकारी पर लगभग 50 प्रतिशत ख़ाली पड़ें पदो को लेकर सीएसएस फोरम के महासचिव श्री आशुतोष मिश्रा एवं फोरम के साथी पदाधिकारियों की लगातार संयुक्त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग एवं निजी सचिव, माननीय मंत्री कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, डॉ जितेंद्र सिंह जी से तय समय सीमा में रिक्तियों को भरने के लिए मुलाक़ात का दौर जारी है, जिसमें डीओपीटी अधिकारियों ने सीएसएस फोरम पदाधिकारियों को सुनिश्चित किया है कि आगामी 30 जून 2023 तक सभी योग्य सहायक अनुभाग अधिकारियों को प्रोन्नति दे दी जाएगी एवं 2023 तक सभी बैकलॉग रिक्तियों को भर दिया जाएगा परंतु इस संबंध में सीएस प्रभाग द्वारा अभी तक अनुभाग अधिकारी लेवल पर भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या एवं आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के संकेत नहीं मिले है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..