रोहित पाठक रिपोर्टर

विगत सप्ताह थाना सिमरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर से सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धार्मिक स्थान को चिन्हित कर मूर्ति को खंडित किया जा गया है । मामले में थाना सिमरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा मामले में संदेही व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्रित करने के प्रयास किये गये एवं अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुलिस के प्रयास एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही व्यक्ति को चिन्हित किया जाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जिसके द्वारा अपराध कारित किया जाना स्वीकार किया गया । पुलिस के सार्थक प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना में लिप्त आरोपी तेज सिंह पिता रज्जू ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना सिमरिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से पवई जेल दाखिल किया जा चुका है । पुलिस द्वारा आम लोगो से समाज में आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बनाए रखने हेतु पुलिस के द्वारा धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, उपनिरीक्षक बीएल पांडे , चौकी प्रभारी मोहंद्रा उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह, उपनिरीक्षक बी एम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रंजीत कुजुर, प्रधान आरक्षक अश्विनी सिंह, आरक्षक नारायण दास , आरक्षक चालक भैयालाल चौधरी , आरक्षक चालक प्रशांत पाठक का सराहनीय योगदान रहा है पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*