पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस ने शनिवार की रात पन्ना मोड़ पर स्थित सत्कार रेस्टोरेंट के सामने से चोरी गई मोटरसाइकिल के मामले में खुलासा करते हुए चोरी गई नई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल को जिला शहडोल से बरामद कर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
रिपोर्टकर्ता नीरज सिंह पिता विजय सिंह उम्र करीब 30 साल निवासी जुहला थाना एन.के.जे. कटनी के द्वारा पुलिस थाना कुठला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार की रात वह पन्ना मोड़ स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में अपने बुआ के बेटे विपिन सिंह निवासी पपोंध जिला शहडोल की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था और अपनी नई पल्सर मोटरसाइकिल एम.पी. 21 एम. एस. 2218 को सत्कार रेस्टोरेंट के सामने खड़ी कर दिया था, रात 2:00 देखा तो ₹135000 की पल्सर मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था।
नीरज सिंह की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 551/ 23 धारा 379 भारतीय दंड विधान में टी.आई. कुठला अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक अजय यादव एवं आरक्षक अभय सिंह के द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल की पतासाजी की गई। शादी समारोह में चले वीडियो कैमरे एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाकर एकत्र सूत्रों के आधार पर पतासाजी करते हुए कुठला पुलिस टीम द्वारा जिला शहडोल पहुंचकर दूल्हे के साथ बारात में आए रिश्ते के भाई शैलेंद्र सिंह पिता रामदयाल सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुआँ थाना पपोंध तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल से चोरी की गई नई पल्सर मोटरसाइकिल MP 21 MS 2218 कीमती ₹135000 जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के द्वारा बारात में आए बाराती द्वारा मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा कर चोरी गई मोटर साइकिल को से जब पकड़ने में एवं वाहन चोर को पकड़ने में टीआई कुठला एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल