एस पाटीदार रिपोर्टर





बालीपुर सरकार के श्री योगेश जी महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
लोकेशन:–,मनावर।
विओ:——– भारतीय संस्कृति को बचाने वाले एवं राष्ट्र की चिंता करने वाले कम उम्र के देश भक्त ,राष्ट्रभक्त एवम सनातनी हिंदुत्व की रक्षा करने वाले श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम छतरपुर द्वारा बालीपुर सरकार श्री योगेश जी महाराज को रात्री लगभग 3:00 बजे न्योता देकर बड़वानी में बुलाया । जैसे ही सूचना मिली , वैसे ही बालीपुर सरकार बडवानी मे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी से मिले।” संत मिलन ,बड़ी सुखदायी ” कहकर दोनों संतो ने एक दूसरे को मजे मे है, कहकर संतो ने एक -दूसरे को पुष्पों की माला पहनाई और राष्ट्र हित के सम्बन्ध मे वार्तालाप किया। बालीपुर सरकार से आशीर्वाद भी प्राप्त किया तथा धीरेंद्र शास्त्री जी ने “बालीपुर सरकार की जय हो ” के जयकारे भी लगाये।।बड़वानी में तीन दिवसीय कथा होगी तब मैं बालीपुर धाम में जरूर आऊंगा कहा।मैं आपसे मिलकर बड़ा प्रसन्न हूॅ।राष्ट्रहित मे कार्य बालीपुर सरकार भी कर रही है।बालीपुर सरकार द्वारा कई जिलो के लोगों को जो अपना धर्म छोड़कर गये थे उनको वापस अपने मूल धर्म में वापिस करवाया। इंग्लैंड से उनको इस संबंध मे प्रमाण पत्र भी मिला तथा सम्मानित किया।बागेश्वर धाम द्वारा बालीपुर सरकार का सिर पर हाथ भी रखवाया।और आशीर्वाद भी प्राप्त किया।उनके साथ मे नरेन्द्र, दिलिप,मयुर,गौरव,अशोक, नवनीत पाटीदार, कपिल सोलंकी जिपस उपस्थित थे।उक्त जानकारी सदगुरु सेवा समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश