पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*छात्रों का भविष्य संवारने कलेक्टर श्री प्रसाद बने शिक्षा के पहरूआ*
*संवर सकेगा छात्रों का भविष्य*
*सी.एम.राइज स्कूल की कक्षा 9वी में छात्रों का प्रवेश प्रारंभ*
कटनी (28 जून ) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की पहल पर सी.एम.राईज स्कूल मे मॉडल स्कूल के छात्रों का अलग से सेक्शन बनाकर प्रवेश दिलाया जा रहा है ताकि वे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अर्जित कर अपना भविष्य संवार सके। उक्त जानकारी सहायक संचालक शिक्षा श्री राजेश अग्रहरी नें दी।
विदित हो कि राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2023 के आधार पर मॉडल स्कूल के छात्रों को प्रवेश हेतु आवंटन हुआ था। चूकि मॉडल स्कूल कटनी के सी.एम.राइज में परिवर्तित होनें तथा 16 फरवरी 2023 तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लिये जाने के उपरांत विद्यालय में स्थान रिक्त न होने के कारण प्रवेश दिया जाना संभव नहीं हो पा रहा था।
उक्त संबंध में विद्यार्थियों एवं उनके पालकों द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष शिकायत किये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान मे लेकर छात्रों के पठन -पाठन की सुविधा एवं उनके भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की तथा जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक पत्राचार करनें के निर्देश दियेे।
निर्देर्शाे के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल को पत्र प्रेषित कर मॉडल स्कूल के चयनित छात्रों की जारी प्रवेश सूचि के संबंध मे आवश्यक मार्गदर्शन चाहा गया।
सहायक संचालक शिक्षा श्री अग्रहरी नें जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की पहल पर माडल स्कूल चयन परीक्षा 2023 के चयनित विद्यार्थियों को संबंधित माडल स्कूल कटनी, रीठी व बहोरीबंद के कक्षा 9वी में प्रवेश प्ररंभ कर दिया गया है। अब तक कटनी के 7 छात्रों तथा रीठी के 2 छात्रों कुल 9 छात्रों को प्रवेश दिया जा चुका है। सहायक संचालक शिक्षा श्री राजेश अग्रहरी नें विद्यार्थियों को आवंटित स्कूल में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करनें की अपील की है।
More Stories
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया
विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर