अमित परौहा रिपोर्टर



लोकेशन- सिहोरा,जबलपुर
जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र में आगामी पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया । एसडीओपी पुलिस पारुल शर्मा ने बताया कि 29 जून को मुस्लिम समाज का त्यौहार ईद-उल-जुहा बकरीद मनाई जाएगी।
मंगलवार की शाम सिहोरा थाना प्रांगण में शांति समिति एवं मुस्लिम समुदाय की बैठक की गई । उन्होंने सभी के समक्ष अपनी बात को रखते हुए कहा कि पर्व को शालीनता, भाई चारे के साथ मनाए। वही जो भी उचित व्यवस्था होगी प्रशासन उप्लब्ध करायेगा । वही मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि आगामी त्यौहार शान शौकत से ईद-उल-जुहा मनाई जाएंगी। सिहोरा व खितौला नगर की सभी 6 मस्जिदों में व ईदगाह में नमाज अदा की जावेगी। ईद उल जुहा की नमाज सुबह 8 बजे सिहोरा की मस्जिदों में व खितौला ईदगाह मैं 8:30 बजे नमाज अदा की जाएगी। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मांग रखी कि विद्युत व्यवस्था एवं नगर पालिका परिषद की सफ़ाई वयवस्था दुरुस्त की जावे।
शासन प्रशासन की उपस्थिति में हुई बैठक में एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल, सिहोरा एसडीएम सृष्टि प्रजापति, एसडीओपी पारूल शर्मा, थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, खितौला थाना प्रभारी जगोतिन मसराम सहित नगर पालिका उपयंत्री आरपी शुक्ला एवं विद्युत विभाग अधिकारी की उपस्थित में संपन्न हुई।
सिहोरा जबलपुर से प्रदीप तिवारी की रिपोर्ट ।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*