विवेक तिवारी रिपोर्टर



लोकेशन – पाटन
कुछ समय पूर्व ही पाटन विधायक अजय विश्नोई द्वारा पाटन क्षेत्र वासियो के लिए जबलपुर से पाटन मेट्रो बस सेवा चालू की गई है जो कि गरीब लोगो ओर जबलपुर स्टेशन तक जाने वाले पेसेंजरो के लिए एक अच्छी सौगात है क्योकि प्राईवेट बस की अपेक्षा मेट्रो बस में किराया भी कम है ओर अन्य सुविधा भी अच्छी है किंतु बताया जा रहा है कि मेट्रो बस सेवा चालू होने से प्राईवेट बस ऑपरेटर, चालक, कंडक्टर को नुक्सान हो रहा है मेट्रो बस चालको का कहना है कि मेट्रो बस का किराया कम है ओर इसके चालू होने से अधिकतर लोग प्राईवेट बस पर नही बैठते है बल्की मेट्रो बस पर ही जाना पसंद करते है जिससे प्राईवेट बस वाले मेट्रो बस के चालक ओर कंडक्टर से रोज अभद्रता करते है उन्हे धमकी देते है एवं उन्हे पाटन मे प्रवेश नही करने देते बल्की पाटन बस स्टेंण्ड के पहले ही रोक देते है जिससे गरीब जनता जो कि बस स्टेण्ड पर होती है वह मेट्रो बस सेवा का लाभ नही ले पाते ओर जो कुछ लोग पाटन चौराहे से मेट्रो बस पर बैठते भी है तो वहाँ उपस्थित दबंग प्राईवेट बस ऑपरेटर मेट्रो बस चालक को धमकाते हुये वहा से जल्दी ही लौटा देते है जिससे कुछ लोग पाटन चौराहे से भी मेट्रो बस पर नही जा पाते, जिससे आम जनता भी परेशान होती है मेट्रो बस चालको द्वारा बताया गया कि 23/6/2023 तारीख को जब मेट्रो बस पाटन पंहूची तो प्राईवेट बस के ऑपरेटर उनकी बस मे आये ओर सवारी बैठालने को लेकर उन्हे धमकाने लगे ओर गालीगलोच करने लगे, मेट्रो बस चालको का कहना है कि प्राईवेट बस के ऑपरेटर हमेशा ऐसी दबंगई दिखाते है एवं परेशान करते है ऐसे में सबाल ये खड़ा होता है कि इसमे बड़ा दोषी कौन है ? प्राईवेट बस वाले जो दबंगई कर रहे है या प्रशासन जो यह घटना देखकर भी अनदेखा कर रही है
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*