सुशील मिश्रा रिपोर्टर

करीब 70 – 75 वर्षीय वृद्ध महिला आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को थाना कुठला अंतर्गत ग्राम भरवारा में मिली है जो ठीक ठीक अपना नाम पता नहीं बता पा रही है, महिला अपना नाम उर्मिला और गांव का नाम पड़रिया बताती है, इसके अलावा और कुछ नहीं बता पा रही है, जिसे वन स्टॉप सेंटर कटनी में सुरक्षित रुकवाया गया है। निवेदन है कि कृपया उक्त महिला का फोटो मीडिया में प्रचार प्रसार करने का कष्ट करें जिससे उसे उसके परिवारजन तक पहुंचाया जा सके। थाना प्रभारी कुठला जिला कटनी 9425425894
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी