विवेक तिवारी रिपोर्टर



*लोकेशन – पाटन*
थाना प्रभारी पाटन श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 15-7-23 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार में अवैध शराब लेकर कुछ लोग जुगिया तरफ जा रहे हैं सूचना पर जुगिया रोड साहू कालोनी के पीछे वेयर हाउस के पास दबिश देते हुये जा रही ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार को रोका गया, कार चालक एवं कार में बैठे 2 अन्य व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम गोलू उर्फ गोपाल रजक उम्र 24 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, रवि सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी सिंगौरी , रमेश सिंह गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी सरवाकुई थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह बताये, कार चैक करने पर कार में खाकी रंग के 4 कार्टून में 200 पाव देशी शराब के कीमती लगभग 20 हजार रूपये की रखी मिली जिसे शराब परिवहन में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4624 सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई, आरक्षक जितेन्द्र कटारे, अनुराग रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल