पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



कटनी शहर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पानी की डिवाइस केंगन एल्कलाइन मशीन की डिस्ट्रीब्यूटरशिप विकास यादव ने ली जिसके उद्घाटन समारोह में कटनी के जाने माने पूर्व महापौर वर्तमान महाराष्ट्र बैंक के डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव एवं तिलक कॉलेज की प्रोसेफर डॉ चित्रा प्रभात तिलक कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुधीर खरे ने मुख्य अतिथि के रूप में डेमो सेंटर का उद्घाटन किया है जिसमे यह बताया की इस डिवाइस की मदद से लोगो की बीमारियो में रोकथाम में मदद मिलेगी लोगो की जिंदगी बचाने का कार्य इस केंगन डेमो सेंटर के माध्यम से होगा जिससे आने वाले समय में लोग बिमारियो से निजात पा सकते है । आज ही अपने घर का पानी की जांच करवा कर आप भी इस मशीन का पानी पी कर अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम में समाजसेवी लकी सचदेवा,शैलेंद्र गौतम, जगन सिंह ,रेणुका सिंह,विकास यादव, रामू कुशवाहा,विकास श्रीवास्तव, उषा सिंह,माधुरी सिंह,रागिनी सिंह,प्राची सिंह,अन्य जन उपस्थित रहे ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग