मेंहगाव में 174 नेत्र रोगियों की जांच हुई 36 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित
श्याम बिहारी शर्मा जी की पुण्य स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
—————————————-
मेहगांव। 24/07/2023 आज डॉ. श्याम बिहारी शर्मा जी की पुण्य स्मृति में मेहगांव में मौ रोड पर स्थित डॉ. लाल पैथोलॉजी, पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रतन ज्योति चेरिटेबिल ट्रस्ट ग्वालियर के माध्यम से संपन्न हुआ। जिसमें 174 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा 36 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। जिनका नि:शुल्क आपरेशन ग्वालियर में कराया जायेगा।
शिविर में मौजूद मरीजों को संबोधित करते हुए म.प्र.जनअभियान परिषद मेहगांव के ब्लॉक समन्वयक जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि जीवन की विभिन्न नैसर्गिक आवश्यकताओं सहित संप्रेषण के लिए नेत्रों का स्वस्थ होना आवश्यक है। जब हमारे नेत्र स्वस्थ होंगे तो वे स्वयं के साथ-साथ शरीर के अन्य प्रत्यंगों और परिजनों की देखभाल भी ठीक से कर पाएंगे। इस मौके पर हरिओम सिंह भदौरिया ने कहा आंखें हमारे लिए अनमोल है इसके बिना हम सुंदर दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर श्री राजीव भार्गव, श्याम सुंदर त्यागी, मुकेश कर्ण, अनिल शर्मा, भूपेंद्र गौड़, कमलेश शर्मा, कुलदीप कटारे, भास्कार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..