ब्यूरो चीफ अमित परौहा





लोकेशन पनागर
पनागर नगर में विगत 1 सप्ताह के अंदर दो दुकानों के ताला तोड़कर शटर उठाकर चोरी हो चुकी है चोरी की वारदात विधिवत कैमरे में पूरी घटना दिख रही है वारदातों से पनागर नगर का व्यापारी वर्ग चिंतित है चोरों के हौसले बुलंद हैं ऐसी घटनाओं को रोकना बहुत जरूरी है पनागर नगर में लगातार चोरी की वारदातों को लेकर आदर्श व्यापारी संघ पनागर के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष पदम मोदी के नेतृत्व में पनागर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा चोरी की वारदातों पर लगे अंकुश तीब्र नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल चोर गिरोह को पकड़ने की मांग की तथा रात्रि में पुलिस गस्त बढ़ाए जाने के लिए भी कहा ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल अंकुर जैन, छुट्टन लाल सराफ, महेश कुकरेजा, प्रदीप सराफ, जगदीश विश्वकर्मा, इन्द्रकुमार पटेल, अमित परौहा, झम्मू यादव, आदित्य कुशवाहा, दीपू नामदेव, राजू गुप्ता आदि लोग सम्मिलित रहे।
जबलपुर से ब्यूरो चीफ अमित परौहा की रिपोर्ट।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र