महेश गणावा रिपोर्टर


जोबट-जिला पंचायत सदस्य व शिक्षा समिति सदस्य ठाकुर अजनार ने कलेक्टर, जिला पंचायत सी, इ,ओ, और सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को एक आवेदन देकर खण्ड शिक्षा विभाग, जोबट द्वारा अनुमोदित सूची को बदलने का आरोप लगाया है। उदयगढ़ ब्लॉक के बच्चों को आउट ब्लॉक के बताकर उन्हें बाहर कर दिया गया ।ज्ञातव्य हैं कि जिले में अंग्रेजी माध्यम आश्रम अलीराजपुर, भाभरा औऱ जोबट में ही संचालित है। ऐसे में पात्र उदयगढ़ ब्लॉक के बच्चे, जो अंग्रेजी शिक्षा लेना चाहते,वे कहा जा कर शिक्षा लेगे।उनके साथ पक्षपात औऱ अन्याय हो रहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षा समिति-जोबट ने नवीन छात्रों के प्रवेश के लिए जो सूची पर हस्ताक्षर की थी।उस सूची को गायब कर दिया गया। आवेदन में आवश्यक कार्यवाही करके उदयगढ़ ब्लॉक के बच्चों के शिक्षा के हित मे उचित त्वरित कार्यवाही करने को कहा।
More Stories
संपूर्ण विश्व को भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा मार्ग के सिद्वांतो पर चलना होगा
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया