सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी से आज चाइल्ड फंड इंडिया के होप प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोरोना जागरुकता के लिये प्रचार रथ को बीएमओ डॉ पूरनसिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ हरीश आर्य, डॉ सपना अचाले, बीईई चेतन माधवलाल गोयल, प्रभारी बीपीएम रणछोड़ डावर, स्टॉफ नर्स ज्योति आवासे, प्रियंका ओसारी, गोविन्द निगम,अधीर मालविया, सरिता भाभर,नरेश भारद्वाज, चाइल्ड फंड इंडिया के बाबूलाल कनेल एवं आशा कार्यकर्ताये और अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। इस रथ के माध्यम से गंधवानी ब्लॉक के समस्त ग्रामो में ऑडियो और पोस्टरो के माध्यम से प्रचार किया जाएगा एवं लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जाएगा। गौरतलब हे की पहले गंधवानी ब्लॉक में कई जगह टिकाकरण
साईट लगाने के बाद भी लोग टिके लगवाने नही आते थे परंतु इस तरह के प्रचार, आशा कार्यकर्ताओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, एएनएम, सुपरवाइजर, शिक्षको, मंत्री आदि समस्त विभाग के कर्मचारी-अधिकारी, पत्रकारो, विभिन्न सामाजिक संस्थाओ आदि की समझाइश से अब टिकाकरण साईंटो में लक्ष्य से ज्यादा टिके लगते है और उसके बाद भी वैक्सिन की कमी राह जाती है। आज 8 जुलाई को भी पूरे ब्लॉक में कुल 721 लोगों को टीका लगाया गया।
गंधवानी से न्यूज24×7इंडिया के ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र