दिनेश शुक्ला निबास पर अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया का हुआ भव्य स्वागत
युवा भाजपा नेता आसीश उर्फ छोटू शुक्ला ने माल्यार्पण किया गुड्डू भैया का स्वागत
प्रदेश भाजपा में कार्यसमिति सदस्य से नबाजे गये अम्बरीष उर्फ गुड्डू शर्मा अपने प्रथम नगर आगमन पर जिस दिन से लौटे है उसी दिन से नगर के बरिष्ठ लोगों के सतत सम्पर्क में बने हुए है और इसी क्रम में आज बो बरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शुक्ला निबास पर उनका आसीर्बाद लेने पहुँचे जहां युवा भाजपा नेता शुक्ला परिवार के चहेते आशीष उर्फ छोटू शुक्ला ने अम्बरीष शर्मा का माल्यार्पण किया एवम तिलक लगाकर बधाई दी इस मौके पर युवा नेता के साथ सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
लहार से मोनू उपाध्याय की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र