गोहद विधानसभा क्षेत्र को नया विधायक मिलने से जनता को बड़े भारी फायदे मिलना शुरू हो गए है ।सबसे बड़ा फायदा नगरपालिका के द्वारा प्रायवेट गुर्गों द्वारा अवैध वसूली का खेल बड़े जोरो सोरो से चलाया जा रहा हैं।कोरोना महामारी से ग्रषित व्यापारी एव मजदूर लोगो का निवाला छीनने में बाज नहि आ रहे है। अभी कोरोना से लोगों को राहत नहीं मिली ।जब तक लूटपाट के वायरस फैलना शुरू हो गए। गोहद में स्थानीय दुकानदारों का कहना हैं कि घर के सामने , रखे सामान के भी जबर्दस्ती पैसे लिए जा रहे हैं । रेत से भरे ट्रैक्टरों एवं डम्फरो की पुलिस के प्राइवेट लड़को द्वारा अवैध बसूली की जा रही हैं। सबसे बड़ी समस्या पानी की गोहद की जनता गोहद से पलायन करना शुरू कर दिया । वर्तमान विधायक ने पानी की समस्या को लेकर कुछ समय पहले धरना प्रदर्शन किया था ।जनता को दिखावा करने का सारा कयास पूरे कर लिये फिर भी पेय जल समस्या का कोई अभी तक समाधान नही हुआ जब अवैध वसूली का खेल चालू हो गया हैं ।गरीब जनता , किसानों को दिन दहाड़े लुटा जा गौतम नगर से पहले अवैध वसूली का अड्डा बनाया हुआ है ।यहां पर दबंग लोगो द्वारा किसानों के ट्रेक्टर , टमटम , टेम्पू , कोई भी वाहन को खाली नही निकलने देते । उनसे जबर्दस्ती रोककर पैसे वसूले जा रहे । सबसे बड़ा जनता को फायदा हॉस्पिटल की मरीज की पर्ची 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये रेट बड़ा दी गई हैं ।इस मरीजो को पर्ची कटाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । वर्तमान विधायक के कुछ खास लोगो की तस्वीरे ही बदल गई है ।अवैध वसूली को लेकर प्रशासन को कोई भी ध्यान नही है ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल