


पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर
*भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ पेंच कन्हान* के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से भेंट कर कन्हान क्षेत्र कि तानसी परियोजना नन्दन दाऊ नार्थ भाखरा भारत ओपन कास्ट लक्ष ओपन कास्ट मोहन ओपन कास्ट फेस -5 आदि माइनो के संचालन में वन विभाग द्वारा स्वीकृति नहीं मिलने से कन्हान क्षेत्र के कामगारों व्यापारियों निवासियों पर प्रभाव पड़ेगा पेंच क्षेत्र कि झुर्रे कालोनी में सेन्ट्रल स्कूल या डी ए वी स्कूल खोलने एवं परासिया से शिवपुरी तक रोड निर्माण करने मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधि मण्डल में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष श्री नारायण राव सराटकर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ पेंच कन्हान के अध्यक्ष श्री रामसिंह बघेल महामंत्री श्री तेज प्रताप शाही कार्यकारी अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह संयुक्त महामंत्री आशीष यादव मंत्री श्री नरेश कुमरे घोड़ावाड़ी शाखा अध्यक्ष श्री दिनेश पवार श्री मारकंडे सूर्यवंशी जी अध्यक्ष क्रेडिट सोसायटी चांदामेटा शामिल रहे। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अतिशीघ्र कार्यवाही का विश्वास दिलाया।
*परासिया विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी परासिया के कार्यकर्ताओं द्वारा*
भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिला सौ बिस्तर का अस्पताल एवम ए.डी.जे. कोर्ट का लोकार्पण परासिया विधानसभा की प्रमुख सड़कों के निर्माण एवम परासिया विधानसभा के विकास के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी चर्चा हुई
इस प्रतिनिधी मंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण कपूर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवी पूर्व जा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मालवी मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे कमलेश धुर्वे पूर्व मंडल अध्यक्ष रामतीरथ यादव राकेश बेलवंशी सज्जू तिवारी पूर्व मंडल महामंत्री राकेश चौहान मंडल महामंत्री हरि आठनकर राजू पवार कोषाध्यक्ष शम्मी बत्रा उपाध्यक्ष मुनिराज इंदौरकर सौरव बावरिया जनपद सदस्य विजय साहू शांति उईके सरपंच रिंकू देहरिया जगदीश पाल उपस्थित रहे।।
More Stories
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन
मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर सखियां बनेगी आत्मनिर्भर – गुलाब अहिरवार
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा