पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

युवा सिख संगठन संगठन दिलराज सिंह प्रदेश महासचिव नियुक्त जबलपुर-श्रीमान दिलराज सिंह बग्गा प्रदेश महासचिव नियुक्त निवासी कटनी को सरदार सुरजीत सिंह -वरिष्ठ पत्रकार-प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समन्वय संयोजक द्वारा श्रीमान दिलराज सिंह बग्गा जी को नियुक्त युवा सिख संगठन पंजाबी महासंघ प्रदेश महासचिव नियुक्त किया जाता है आप विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हैं तथा अपनी सेवाएं दे रहे आपको संगठन में पंजाबी एवं सिंधी समाज को जोड़ने का दायित्व दिया गया है आप पूर्व ज़िला सह संयोजक एबीवीपी
*सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा युवा मोर्चा मध्यप्रदेश*
*ज़िला प्रभारी सतना भाजपा युवा मोर्चा*
*संस्थापक अहसास वेलफ़ेयर सोसायटी* श्रीमान दिलराज सिंह बग्गा जी हंसमुख एवं मिलनसार छवि के धनी हैं आपके आने से संगठन को मजबूत करने और लोगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान होगा हम आपके साथ संगठन मजबूत बनाने एवं समाज देश हित में काम करेंगे तथा आपसे आशा करते हैं कि आप संगठन के नियम अनुसार संगठन को मजबूत करने में समाज को मजबूत करने कार्य करेंगे अपना समय देकर समाज और देश को मजबूत करने का कार्य करेंगे आपको बधाइयां सरदार भूपेंद्र सिंह तलवार सरदार रविंदर सिंह कोहली सरदार सुमित सिंह बागा गुरप्रीत सिंह सेठी राजेंद्र सिंह छाबड़ा अमृत कौर रंजीत कौर परमजीत कौर लकी लांबा टीटू भाटिया सतविंदर सिंह भाटिया परमजीत सिंह बिंद्रा चरणजीत सिंह अरोरा परमजीत सिंह कलसीअवतार सिंह बागा रंजीत सिंह परमजीत सिंह सलूजा गीता अरोरा आदि ने बधाइयां दी।
More Stories
मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर सखियां बनेगी आत्मनिर्भर – गुलाब अहिरवार
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा
जिला कटनी जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत जुजावल में गुरुवार 31 जुलाई को शाम 5 बजे से आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव शिरकत करेंगे।