कांग्रेश विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान ने पैदल यात्रा कर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
आज अशोकनगर की तहसील नईसराय में कांग्रेस विधायक श्री गोपाल सिंह जी चौहान जी के नेतृत्व में नईसराय ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधान द्वारा आज तहसीलदार को किसानों की खाद,बीज की समस्या,बढ़ती महगाई ओर डीजल पेट्रोल के दामो के संबंध में एक ज्ञापन सौपा कॉंग्रेश विधायक श्री चौहान ने नईसराय के प्रमुख मार्ग से पद यात्रा करते हुए तहसील पहुचे ओर उन्हीने तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया इस अवसर पर नईसराय के सरपंच श्री नफीस उद्दीन ,बाबा भाई साहब,युवा कोंग्रेश ब्लॉक अध्यक्ष अंकित रघुवंशी, NSUI विधानसभा अध्यक्ष नजीम खान के साथ अनेक कांगेशी कार्यकर्ता मौजूद रहे
नईसराय से निर्मल रघुवंशी की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल