जिले के 88 केन्द्रों पर 15 हजार के विरुद्ध 16 हजार 200 लोंगों को लगें कोरोना टीका
नगर के 7 केन्द्रों पर 3600 लक्ष्य के विरुद्ध 4098 को लगा कोरोना टीका
टीकाकरण को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह दोपहर 1बजे तक लक्ष्य को किया पूरा: श्री जैन
गुना। कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं आओ वेक्सीन लगवाए कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले में टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड का पहला एवं दूसरा डोज़ का टीका लगाया जा रहा है। सेवा ही संगठन 2 के तहत भजपा जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली द्वारा टीकाकरण केंद्र पर अपनी सेवाएं देते हुए मीडिया के माध्यम से बताया की गुना जिले में शनिवार को 88 केन्द्रों पर 15 हजार 740 लक्ष्य के विरुद्ध 16200 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।
श्री जैन ने बताया कि टीकाकरण को लेकर जिले भर में काफी उत्साह है। लोग जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं वेक्सीन सेंटरो पर पहुँच रहे है। नतीजा यह है कि सुबह 9 बजे से ही नगरवासियों की लंबी लंबी लाइने देखने को मिलती है। जिसका नतीजा है कि दोपहर 1 बजे ही केन्द्रों को प्राप्त लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो रहा है। श्री जैन ने कहा कि नियमित टीकाकरण के तहत आज शनिवार को जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड का पहले एवं दूसरे डोज का टीकाकरण हो रहा है तो वही गुना नगर के 7 केन्द्रों पर 3600 लक्ष्य के विरुद्ध 4098 लोगो का टीकाकरण हुआ। जिसको दोपहर दोपहर 1 बजे तक लक्ष्य को पूरा किया गया।
नगर के केन्द्र जिसमें मानस भवन में 1120 ,शहरी स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी में 695, कुसमोदा 430, रोटरी भवन 435, सिविल डिस्पेंसरी केंट 575, उत्कृष्ट विद्यालय में 603 लोंगो को कोविशील्ड का पहला एवं दूसरा डोज का टीका लगाया गया। तो वही सरस्वती शिशु विधा मंदिर महावीर पूरा में 240 लोंगो को कोवेक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज का टीका लगाया गया।
श्री जैन ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि कोविशील्ड के 84 दिन एवं कोवेक्सिन के 28 दिन पहले डोज से पूरे हो गए हो वह अपनी बारी आने पर दूसरे डोज का कोरोना टीका लगवाकर तीसरी लहर से लड़ने में वैक्सिन का सुरक्षा चक्र पहने।
इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदर्शन कुशवाह एवं वैक्सिन इंचार्ज दिनेश शर्मा व उनकी पूरी टीम द्वारा जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर व्यवस्थित टीका लगे इसके लिए सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।
महासंघ ने नगर टीकाकरण केन्द्रों पर बांटे लड्डू
गुना। महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी केंद्रीय मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री वनाएँ जाने पर व्यापार एवं उद्योग महासंघ गुना द्वारा शहर के समस्त टीकाकरण केंद्रों पर लड्डू बाँटकर ख़ुशियाँ मनाई गई। इस मौके पर गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह सिकरवार, व्यापार एवं उधोग महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली सहित व्यापार संघ के पदाधिकारीयों ने मानस भवन टीकाकरण केंद्र पहुँच अपने हाथों से टीकाकरण कराने आये लोंगो को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई।
गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र