महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने चलाया नईसराय में हस्ताक्षर अभियान
आज नईसराय तहसील में ब्लॉक अध्यक्ष अंकित रघुवंशी के तत्वावधानके सभी कॉंग्रेश कार्यकर्ताओं ने नईसराय में उपस्तिथि होकर सम्पूर्ण तहसील में घूमकर हस्ताछर अभियान चलाया इस अभियान का मुख्य उद्धेश बढ़ती महगांई,पेट्रोल,डीजल के दामो के बारे में जन जन तक पहुचना की मोदी सरकार नित्य महगाई ओर डीजल,पेट्रोल के दामो को बड़ा रही है साथ ही शिवराज सरकार भी केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर मंहगाई को बढ़ावा दे रही है इसके विरोध में आज ये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस अभियान में अंकित रघुवंशी ब्लॉक अध्यक्ष नईसराय,विक्की रघुवंशी और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए
नईसराय से निर्मल रघुवंशी की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र