प्रितेश घोड़ावत रिपोर्टर


थाना प्रभारी अनिल बामनिया का हुआ स्थानांतरण,
आज पुलिस थाना में बामनिया का स्थानांतरण हो गया है उनका स्थानांतरण कल्याणपुरा से खरगोन कर दिया गया है इसी बीच उनके स्थानांतरण के अवसर पर पत्रकार साथियो द्वारा उनका पुष्पों की माला से स्वागत किया एवम मिठाई खिलाई व्यवहार मे पुलिस स्टाफ में ही नही बल्कि कल्याणपुरा की जनता के मध्य भी काफी मिलनसार थे और उन्होंने उनके आगामी जीवन के लिए भी मंगल कामना की हमने थान प्रभारी से भी बात की और उनके कल्याणपुरा में रहने के अनुभव को जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया की कभी भी उन्होंने किसी के साथ भेदभाव नही किया और सबके साथ एक अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाया इसी मौके पर कल्याणपुरा के सभी पत्रकार मजूद थे।।।।।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल