


पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
*कहीं बदले ट्रांसफार्मर्स तो कहीं हुआ सुधार कार्य*
कटनी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर संबधी शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा विभाग को इन शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सख्त निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर ऊर्जा विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खराब पड़े ट्रांसफार्मर्स में आवश्यक सुधार कार्य कराया और कई जगहों पर खराब पड़े ट्रांसफार्मर्स को बदल कर नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए
*यहां बदले गए ट्रांसफार्मर*
शिकायतों के समाधान के तहत ऊर्जा विभाग द्वारा बड़वारा तहसील के ग्राम कछारी टोला में 100 केवीए, ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम झिन्ना पिपरिया में 100 केवीए व 25 केवीए और रीठी तहसील के ग्राम अमगवां में 100 केवीए के खराब ट्रांसफार्मर के बदले नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए। इसके अलावा ग्राम बिरुहली और ग्राम जुहला में खराब पाए गए ट्रांसफार्मर्स को बदल कर उनके स्थान पर नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए।
*यहां हुए सुधार कार्य*
रीठी तहसील के ग्राम देवरी फटक में विद्युत आपूर्ति बंद होने की शिकायत की जांच में पाया गया कि यहां कुछ दिन पूर्व स्थित 25 केवीए के ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी हुई है। आवश्यक सुधार कार्य करवा कर विद्युत आपूर्ति पुनः प्रारंभ कराई गई। ग्राम बिरुहली में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने की शिकायत मिलने पर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया गया तथा क्षतिग्रस्त पोल हटवाकर नवीन पोल स्थापित किए जाने की कार्यवाही कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में मुड़वारा एवम् रोशन नगर में विद्युत आपूर्ति बाधित होने संबंधी शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई है। बड़वारा तहसील के ग्राम रोहनिया में कृषि ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने संबंधी शिकायत का निराकरण करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर ऊर्जा विभाग द्वारा वहां लोड बढ़ाने की कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण किया गया। बड़वारा क्षेत्र के कुछ ग्रामों और स्लीमनाबाद के ग्राम झिरिया कनौजा में खराब ट्रांसफार्मर्स की वजह से विद्युत आपूर्ति बंद होने संबंधी जांच में पाया गया कि यहां उक्त ट्रांसफार्मर्स से संबंधित उपभोक्ताओं के बकाया बिलों का भुगतान लंबित है। उपभोक्ताओं को 10 फीसदी भुगतान करने संबधी दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए लंबित भुगतान का 10 फीसदी जमा करने, तदुपरांत नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित करने की कार्यवाही किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल