
पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
*अवैध शराब बेचने वाली महिला पर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही*
कटनी। माध्यमिक शाला में पीएम पोषण योजना का संचालन करने वाले एक स्व सहायता समूह को विगत 3 माह से खाना पकाने की राशि का भुगतान न होने संबंधी शिकायत संज्ञान में आते ही कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए इसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में जांच कार्यवाही कर उक्त स्व सहायता समूह को लंबित राशि का भुगतान किया गया।
*लंबित राशि का हुआ भुगतान*
ग्राम पंचायत सलैया फाटक जनपद पंचायत बहोरीबंद में ईपीईएस माध्यमिक शाला में प्रधानमंत्री पोषण योजना का संचालन करने वाले जय अम्बे स्व सहायता समूह को विगत मार्च में खाना पकाने की राशि का भुगतान न होने की शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष की गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर निराकरण किए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला पंचायत को दिए गए। जांच उपरांत जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना जिला पंचायत के द्वारा माह मार्च, अप्रैल और जुलाई की लंबित राशि का भुगतान कर दिया गया है। जबकि जून माह की राशि के भुगतान की प्रक्रिया अभी राज्य स्तर पर शेष है।
*कलेक्टर के निर्देश पर बने जन्म प्रमाण पत्र*
ग्राम बकलेहटा निवासी बालक गुलशन, विनय कुमार और राजेंद्र प्रसाद के जन्म प्रमाण पत्र न बन पाने संबंधी शिकायत उसके अभिभावकों द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत द्वारा आवेदक से संपर्क कर जन्म प्रमाण पत्र संबंधी आवश्यक जानकारी और दस्तावेज प्राप्त कर जनपद पंचायत रीठी से डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए।
*अवैध शराब विक्रय की खबर मिलते ही कराई गई कार्यवाही*
अवैध शराब विक्रय से संबंधित प्रकाशित एक खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा आबकारी विभाग से उक्त स्थल की जांच करा कर कार्यवाही कराई गई। विगत दिवस एक समाचार पत्र द्वारा ग्राम गढ़ौआ स्थित बलीराम राय के मकान में अवैध रूप से शराब का संचय कर उसके विक्रय से संबंधित खबर का प्रकाशन किया गया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा उपनिरीक्षक बड़वारा वृत आबकारी विभाग से विधिवत जांच कराई गई। जिसमें बलीराम राय के मकान में नीता राय पति बलीराम राय उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गढौआ थाना बरही के पास से अवैध शराब पाई गई। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो