प्रेस नोट
*दिल्ली संसद घेराव मे पहुचे कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी
*
आज भारतीय युवा कांग्रेस के नेतृत्व मे दिल्ली संसद भवन का घेराव हुआ जिसमे मेहगांव विधानसभा क्षेत्र क्र 12 से संभाबित प्रत्याशी प्रमोद चौधरी अपने सेकड़ो समर्थको के साथ पहुचे
सम्पूर्ण भारत मे हो रहे अन्याय, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व मणिपुर हिंसा को लेकर आज भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी व समस्त राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, महा सचिव, उपाध्यक्ष सहित लाखो युवाओ ने आज संसद का घेराब किया श्री निवास जी ने कहा की भाजपा सरकार निकम्मी है और आज भाजपा सरकार सो रही है उन्होंने कहा की मणिपुर जल रहा है लेकिन सरकार आंख पर पट्टी बांधे सब देख रही है आज युवा बेरोजगार फिर रहा है भाजपा सरकार मे महिलाये सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है यही युवा विधानसभा चुनाव 2023 मे और लोकसभा चुनाव 2024 मे इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगे
*प्रमोद चौधरी और मितेन्द्र सिंह अपने सेकड़ो कार्यकर्त्ताओ के साथ पहुचे*
मेहगांव से संभाबित प्रत्याशी प्रमोद चौधरी और ग्वालियर से मितेन्द्र सिंह अपने सेकडो युवा कार्यकर्त्ताओ के साथ संसद घेराब मे पहुचे और इस तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल