

पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर
*=========================================================*
राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । नवागत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 139 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, सीमाकंन व बंटवारा करने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, अवैध कब्जा हटाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने, नक्शा शुध्दिकरण कराने, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
नवागत कलेक्टर श्री पुष्प ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम फुटेरामाल के ग्रामवासियों ने ग्राम में विद्युत उपलब्ध कराने, अमरवाड़ा के श्री जयंत कुमार सूर्यवंशी ने नामांतरण करने, ग्राम राजना के श्री राजू हजारे ने लकवे की बीमारी के ईलाज के लिये आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम उभेगांव के श्री सुखी बुनकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पनारा की श्रीमती भागवंती सायलवार ने भू-खण्ड का सीमांकन करने, ग्राम कचराम के श्री बल्लू शीलू ने शासकीय भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम देवरी के श्री घनश्याम डेहरिया ने छात्रावास में प्रवेश दिलाने, ग्राम उमरडोहखुर्द के श्री बिष्णु बेलवंशी ने भूमि स्वामी मालिकाना हक की पावती दिलाने, ग्राम सारना के श्री धनीराम ने नक्शा दुरूस्तीकरण करने, ग्राम मरकावाड़ा के श्री अंशुल साहू ने स्टाम्प पर लिखी हुई राशि दिलाने, ग्राम मरकावाड़ा के श्री श्रीराम साहू ने रासायनिक उर्वरक खाद्य विक्रय के लिये लायसेंस स्वीकृत करने, पांढुर्णा नगर की कु.ललिता ने शासकीय भूमि का पट्टा दिलाने, छिंदवाड़ा नगर के श्री अंशुल मस्तकार ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने व सुश्री रमा अग्रवाल ने गरीबी रेखा में नाम दर्ज करने, ग्राम चांगोवा की कु.मुस्कान जगदेव ने कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास में प्रवेश दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम श्री सुधीर जैन व डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुये।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*