
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
दिनांक 12.08.2023 को नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार का सागर आगमन पर कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते सभी को इस बात का ज्ञात रहे कि हैलीपेड बडतूमा (23°51′ 05″ N 78° 49′ 16 E) एवं आमसभा स्थल ढाना (23° 45’05” N 78°51’22” E के 03 किलोमीटर रेडियस को सुरक्षा बल तैनात रहेंगा NO-FLY ZONE / RED ZONE घोषित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार के DRONE या अन्य किसी FLYING OBJECTS से सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न होने पायें ।
अतः मै अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक जिला सागर मध्यप्रदेश, नागर विमानन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25.08.2021 को प्रकाशित राजपत्र सरल संख्या – 477 “ड्रोन नियम 2021” के माध्यम से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उपरोक्त क्षेत्र को NO-FLY ZONE / RED ZONE घोषित करता हूं । उक्त आदेश का पालन जो नहीं करेगा उसे दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य धाराओं एवं अधिनियमों के अंतर्गत व सस्त से सस्त कार्रवाई की जायेगी
यह आदेश आज दिनॉक 11 अगस्त 2023 की रात 20.00 बजे से दिनॉक 12 अगस्त 2023 के रात्रि 10 ..00 बजे तक बंद रहेंगे रहेगा।,
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..