शकील खान रिपोर्टर

आधुनिक शिक्षा को गुरुकुल शिक्षा से संस्कारित करने जैसे पोषित विचार व अपने उत्कृष्ट कार्यों में संगठित व ओजस्वी विचार धारा को राष्ट्र को समर्पित करने में तत्पर ऐसी नारी शक्ति श्रीमती अखिलेश तोमर जी (राष्टीय संयोजक गुरुकुल विंग) का स्वागत हमारे संस्था के डायरेक्टर श्री अखिलेश जी जायसवाल द्वारा किया गया तथा उन्हे जेसीज स्कूल के प्राचार्य ,विद्यार्थियों, शिक्षकों की प्रतिभा से भी अवगत कराया। स्वागत कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी कामदार एवं कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जी पाटीदार धार जिले के जिला कार्यवाह श्री गोविंद जी सोनी एवं श्री अखिलेश जी काले की गरिमा मैं उपस्थिति रही विशेष रुप से लाइफलाइन संस्था के एमडी श्री उमेश जी सोनी ने सभी का आभार माना एवं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की व हिंदू धर्म के बारे में अवगत कराया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..