म्याना में आज हुई फिर चोरी,चोरो ने चटकाये दो दुकानों के ताले
जिले के म्याना में आज रात अज्ञात चोरों ने दो जगह चोरी की जिसमे करीब 40 से 50 हजार से ज्यादा का सामान चोर चुरा कर ले गए दो दिन के अंतराल में ये फिर चोरी हुई जिससे ग्रामबसियो में दहशत का माहौल बन गया है मिली जानकारी अनुसार म्याना में अज्ञात चोरों ने म्याना चौहरह पर आज माधो सिंह कुशवाह एवम अभिषेक चौरसिया की दुकान पर चोरो ने धावा बोला माधो सिंह की होटल से चोर मिठाई एवम नमकीन के साथ वर्तन लगभग 2 हजार रु का सामान एवम अभिषेक की दुकान (गुमठी) पर चोरो ने पीछे से टिन को काटकर समान उड़ाया जिसमे करिव 30 से 40 हजार के सामान का नुकसान बताया जा रहा है पिछले कुछ दिन पूर्व ही म्याना में प्रेमनारायण खरे की बकरी व नईसराय रॉड पर दुकानो पर चोरी की घटना सामने आई हुई थी
म्याना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र