पत्रकार विकास परिषद हर्रई अध्यक्ष बने अमित पाठक
हर्रई _ पत्रकार विकास परिषद के नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष सुदेश जायसवाल जी निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष भुवन लाल सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में हरिओम नेमा की अनुशंसा पर छिंदवाड़ा की तहसील हर्रई, बटकाखापा के अध्यक्ष पद पर, मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार अमित पाठक जी की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से हर्रई, बटका खापा, सुरला खापा, धनोरा क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ पूरे जिले के पत्रकार साथियों में हर्ष व्याप्त है, अनेक वरिष्ठ नागरिकों , पत्रकारों, एवं सामाजिक संगठनों ने अमित पाठक जी को पत्रकार विकास परिषद छिंदवाड़ा की हर्रई तहसील का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाइयां दी, एवं उनसे क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य किए जाने की उम्मीद भी जताई है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल