गुना में प्रारंभ हो नियमित हवाई उड़ान:सांसद के पी यादव
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने की मुलाकात
गुना-शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने नई दिल्ली में मोदी सरकार के नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उनको मंत्री बनने पर बधाई दी एवं अपने संसदीय क्षेत्र के गुना में नियमित हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने का अनुरोध किया। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि गुना में हवाई सेवा की सुविधा नागरिकों को प्राप्त हो सके इसके लिए जब से वह सांसद बने हैं उन्होंने प्रयास किया है। पूर्व में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी जी को भी उन्होंने गुना में नियमित हवाई सेवा को लेकर मांग रखी थी, जिसके सम्बंध में जुलाई माह में हरदीप पुरी जी ने सांसद डॉक्टर के पी यादव को पत्र द्वारा अवगत कराया गया एवं भविष्य में शीघ्र नियमित हवाई सेवा शुरू किए जाने का आश्वासन भी दिया। इसी क्रम में नवनियुक्त नागर विमानन मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर उनको मंत्री बनने की बधाई दी व पुनः संसदीय क्षेत्र गुना में नियमित हवाई सेवा को प्रारंभ किए जाने हेतु अनुरोध किया। सांसद डॉक्टर के पी यादव की इस मांग को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र इस दिशा में सार्थक प्रयास करने का आश्वासन दिया। शिवपुरी से मनु पठान की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल