माहेश्वरी भवन से निकलेगा विशाल चल समारोह
महेश गणावा रिपोर्टर


आलीराजपुर। आलीराजपुर से 450 किमी दूर राजस्थान के चारभुजा नाथ के दर्शन के लिए माहेश्वरी समाज मित्र मंडल के द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 5 सितंबर को स्थानीय माहेश्वरी भवन से निकलेगी जो 25 सितंबर को चारभुजा पहुंचेगी। यात्रियों को रवाना करने के लिए समाज के द्वारा एक विशाल चल समारोह भी निकाला जाएगा। यात्रा को लेकर आयोजक माहेश्वरी मित्र मंडल के द्वारा तैयारी की जा रही है। यात्रा के दौरान भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। यह यात्रा 20 दिन की है। यात्रा का पहला रात्रि विश्राम ग्राम आंबुआ में रहेगा। रोजाना यात्री करीब २० से २५ किमी दूरी पैदल तय करेंगे। मित्र मंडल के द्वारा सभी पैदल यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ जरूरी सामान लेकर आए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
निकलेगा भव्य चल समारोह
मंगलवार 5 सितंबर को स्थानीय माहेश्वरी भवन से एक चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें समाज की महिला, पुरूष एवं सभी पैदल यात्री सम्मिलित रहेंगे। यात्रियों को ढोल ढमाको के साथ दाहोद नाका स्थित समाधी स्थल तक रवाना किया जाएगा। इस दौरान सभी यात्री चल समारोह मार्ग में आने वाले मंदिरो के दर्शन भी करेंगे। दाहोद नाका के बाद सभी यात्री अपनी यात्रा के तहत आगे की और रवाना होंगे। पैदल यात्रा 23 सितंबर को राजस्थान स्थित चारभुजा जी के रोकडिया हनुमानजी, रूपनाराणजी के दर्शन करेंगे। वहीं 24 एवं 25 को चारभुजा जी में जलझुलनी मेले का आनंद लेने के पश्चात आलीराजपुर के लिए रवाना होंगे।
यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न
आलीराजपुर से श्री चारभुजा पैदल यात्रा को लेकर माहेश्वरी मित्र मंडल की एक बैठक विगत दिनो समाज भवन में रखी गई। इस बैठक में यात्रा की तैयारी एवं उसकी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि यात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी को मिल जूलकर तैयारी करना है वहीं यात्रा में चल रहे पैदल यात्री एक दूसरे यात्री का ध्यान रखे और किसी को किसी प्रकार की समस्या ना आए इसका विशेष ध्यान रखना है। यात्रा की व्यवस्था के लिए जो व्यवस्थापक है उनका निर्णय सभी यात्रियों को मनाना होगा।
फोटो केप्शन अली 4-राजस्थान स्थित भगवान चारभुजा नाथ की प्रतिमा।
फोटो केप्शन अली 5-यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक करते हुए।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..