
राहुल राठोड़ रिपोर्टर
राजोद -मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के पारा थाने पर दर्ज मामले पर तब से ही फरार चल रहे आरोपियों में दो को छोड़ आज राजोद पुलिस ने तीन को पकड़ा है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अंकित कुशवाह पिता भगवत कुशवाह उम्र 28 साल निवासी लाबरिया स्थाई पता कबीर वार्ड जिला सिवनी म.प्र. ने दिनांक 13.06.2023 को थाना पारा जिला झाबुआ पर आरोपी मोईन पिता फारुख शाह जाति मुसलमान उम्र 20 निवासी रानीखेडी, शोयेब पिता फारुख शाह मुसलमान निवासी रानीखेडी, शबाबनूर पिता शोकिन शाह मुसलमान निवासी रानीखेडी के विरुद्ध धारा 366, 294, 506, 323, 354,34 भादवि 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का पंजबीद्ध कराया गया था। जिसका असल अपराध थाना राजोद पर दिनांक 17.06.2023 को अपराध क्रमांक 282 / 2023 धारा 366, 294, 506, 323, 354,34 भादवि 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय इन्द्रजीत बाकलवार, अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजोद रोहित कछावा के द्वारा टीम बनाकर घटना दिनांक से फरार आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे थे। जिसमें आज दिनांक 13.09.2023 को मुखबीर की सूचना मिलेने पर आरोपीयों की तलाश में एक टीम रवाना होकर भैसोला चौपाटी पर पहुँची जहाँ पर रोड किनारे गुजरात जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे थे। जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा गया । जिन्हे थाने लाकर गिरफ्तार किया गया । उक्त अपराध में अन्य दो आरोपी शबाबनूर व शोएब फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोहित कछावा, उ.नि विक्रम सिंह देवडा, प्र.आर. मंगल सिंह मेडा, आर. मोहित सेन, दीपक शर्मा, म.आर. हिना खराडी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल