किसी ने कितना सच कहा है की “कौन कहता है आसमां में सुराख़ नही होता एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों”
पत्रकार जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके रिजवान अहमद सिद्दीकी ने मध्यप्रदेश के कटनी जैसे शहर से निकलकर देश-प्रदेश की पत्रकारिता में आज जो अपना मुकाम बनाया हैं, वह काबिले तारीफ हैं। सिद्दीक़ी वर्तमान में ग्रुप एडिटर डिजिआना मीडिया ग्रुप ( न्यूज़ वर्ल्ड , डिजिआना न्यूज़,डीएनएन न्यूज़) हैं। न्यूज़ वर्ल्ड एडिटर इन चीफ़ रिजवान अहमद सिद्दकी जी ने अपने पत्रकारिता के सफर में न्यूज़ एडिटर बंसल न्यूज़, फाउंडर एडिटर टाइम टुडे ( भारत समाचार),फाउंडर एडिटर smbc इनसाइट, (वर्तमान मे smbc न्यूज़ एक्सप्रेस) एमपी/सीजी हेड GNN न्यूज़ चैनल विशेष संवाददाता सहारा समय, मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता, UNI रिपोर्टर, ETV मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ़, सी टाइम्स ब्यूरो चीफ़, दैनिक भास्कर कटनी ब्यूरो चीफ़, नवीन दुनिया कटनी जैशे कई महत्वपूर्ण दायित्व बख़ूबी निभा चुके हैं, तो वही पर रिज़वान जी पत्रकारिता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के सबसे बडे़ पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के दो कार्यकाल में निर्वाचित प्रदेश सचिव पद पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं,एवं लंबे समय से संघ के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के संयोजक का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। जिन्हें अब प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया हैं, रिजवान अहमद सिद्दीकी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर न्यूज़ वर्ल्ड डिजिआना परिवार के सदस्यों सहित साथी और सुभचिंतको ने शुभकामनाएं दी है।
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch