*अतिक्रमण को लेकर बैठक में हुई चर्चा तहसीलदार राठौर ने व्यापारियों से चर्चा कर करेंगे समस्या का निराकरण*


सरदारपुर – राजोद समूचे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर को लेकर मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू होने के बाद राजोद थाना परिसर में गुरुवार को आगामी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आदर्श आचार संहिता के नियमों को लेकर एवं मां जगत जननी नवरात्रि की पर्व को लेकर राजोद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।
इस दौरान राजोद थाना प्रभारी हीरु सिंह रावत ने उपस्थिति आमजन को आचार संहिता के नियमों से अवगत कराया और पालन करने का आह्वान किया।
आचार संहिता के नियमों के साथ मनाए जाए माता रानी नवरात्र का पर्व नवरात्र में मां दुर्गा पंडालों में रात्रि 10 बजे तक ही आयोजन और लाऊड स्पीकर चलाने की बात कही गई। जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने गाइडलाइन के अनुसार साउंड सिस्टम बजाने एवं दुर्गा पंडालो की साज-सज्जा और सजावट मैं सावधानी बरतनी चाहिए ताकि कोई अनहोनी घटना ना होने पाए
वही नवरात्रि के बाद दशहरा पर अनुमति लेकर ही रावण दहन किया जाए। धार्मिक आयोजन को लेकर कार्यक्रम करने की अनुमति के लिए राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा शांति समिति की बैठक में तहसीलदार आशीष राठौर एवं राजोद थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टॉप एवं पत्रकार साथी सहित जनप्रतिनिधि एवं राजोद थाना क्षेत्र के आमजन रहे उपस्थित।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*