विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा दबिश की कार्यवाही जारी
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद से 1.54 लाख रूपये से अधिक की अवैध मदिरा जप्त



मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध
कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिलेभर में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद के ग्राम छपरा, सिहुडीं, डुगरिया में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विशेष अभियान के तहत सोमवार को दबिश दी गई। दबिश के दौरान आबकारी की टीम ए द्वारा 1500 किलोग्राम महुआ लाहन, 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की जाकर मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट करने की कार्यवाही की गई, जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 54 हजार 500 रूपये है। अभियान के दौरान के कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के पंजीबद्ध किये गये। दबिश की कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल, महेन्द्र कुमार शुक्ला, एस.डी. सिह, केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक शिवमूरत नामदेव, राजेश गौटिया, राम सिंह, सम्मिलित रहे। आबकारी अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग