विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा दबिश की कार्यवाही जारी
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद से 1.54 लाख रूपये से अधिक की अवैध मदिरा जप्त



मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध
कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिलेभर में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद के ग्राम छपरा, सिहुडीं, डुगरिया में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विशेष अभियान के तहत सोमवार को दबिश दी गई। दबिश के दौरान आबकारी की टीम ए द्वारा 1500 किलोग्राम महुआ लाहन, 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की जाकर मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट करने की कार्यवाही की गई, जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 54 हजार 500 रूपये है। अभियान के दौरान के कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के पंजीबद्ध किये गये। दबिश की कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल, महेन्द्र कुमार शुक्ला, एस.डी. सिह, केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक शिवमूरत नामदेव, राजेश गौटिया, राम सिंह, सम्मिलित रहे। आबकारी अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
More Stories
शासकीय अवकाश रक्षाबंधन एवं कजलियां पर्व पर 9 एवं 10 अगस्त को बंद रहेगा वेंकट पुस्तकालय
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला