जिला रिपोर्टर राजू देवड़ा
मनावर विधानसभा के ग्राम नंगूर में भारी मात्रा में अवैध तरीके से रखी गई गोवा ब्रांड की 270 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकडाया है। जिसकी लागत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है। 4 नंवबर शनिवार रात करीब 12 बजे कॉल सेंटर पर आई सूचना के आधार पर फ़्लाइंग स्कॉट टीम द्वारा तत्काल मोके पर पहुँचकर कार्यवाही की गई। विधानसभा चुनाव उड़न दस्ता प्रभारी हिरालाल डावर ने बताया कि ग्राम नंगूर के खेत में बने गोडाऊन पर दबिश देकर देर रात तक अवैध शराब पेटी को जप्त कर मनावर थाने पर लाया गया। यह शराब के खेत में बने कमरे में अवैध रुप से संग्रहित कर रखी थी। विधानसभा चुनाव उड़न दस्ता प्रभारी हिरालाल डावर ने बताया कि मामले में खेत मालिक संतोष को पूछताज करने बुलाया गया, लेकिन घर से कही बाहर जाना बताया गया है।मोके पर देर रात को सिंघाना पुलिस चौंकी प्रभारी भूपेन्द्र खरतिया भी पहुचे।जयस प्रदेश अध्यक्ष रविराज बघेल ने बताया कि जयस के युवा कार्यक्रर्त्ता गांवो में अवैध शराब को बटने नही देगे।बघेल ने बताया कि शराब घर में मोजूत होने की जानकारी हमारे जयस नेता दिनेश मूवेल ,शुभम बुंदेला द्वारा दी गई है।मामले को लेकर रविराज बघेल का आरोप है कि यह अवैध शराब मनावर उमरबन में चुनाव में उपयोग के लिए लाई गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मतदाता को लुभाने के लिये शराब की मांग भी बहुत बड गई है।रविराज बघेल ने बताया कि गांव के जिस खेत से रात को अवैध शराब पकड़ी है वह किसी राजनीती पार्टी का कार्यक्रर्त्ता हो सकता है।बघेल ने कहा मनावर क्षेत्र में चुनाव के दौरान अवैध शराब का व्यापार जोरो पर चल रहा है। सभी पेटी को जप्त कर लिया गया है।मामले को लेकर आज रविवार की सुबह पुलिस थाने पर विवेचना जारी है।
राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर धार बालीपुर धाम


More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश